Computer Virus से कैसे बचें और पहला कंप्यूटर वायरस कब आया था

आप सभी कंप्यूटर के बारे में जानते होंगे। आज के समय में लगभग हर किसी व्यक्ति के घर में आपको कंप्यूटर देखने को मिल जाएगा। आज के समय में कंप्यूटर लोगो की जरूरत बन गई है। क्योंकि computer हमरी बहुत मदद करता है तुम्हारे घंटो के काम को कुछ मिनट में कर के हमे दे देता है आजकल कंप्यूटर का इतना ज्यादा यूज होने लगा की हर काम कंप्यूटर पर ही होने लगा और ज्यादा Computer ka यूज होने के कारण कंप्यूटर में लोग वायरस बनाने लगे जिससे हमारे कंप्यूटर को बहुत नुकसान पहुंचता है आज हम आप को इसी के बारे में पूरी जानकारी देंगे कि computer virus क्या है और पहला कंप्यूटर वायरस कब आया था एक छोटा सा वायरस आप के Computer में बहुत कुछ कर सकता है।




कम्प्यूटर वायरस का इतिहास 

कम्प्यूटर पर अटैक करने वाला पहला Virus क्रीपर था इसको अर्पानेट (ARPANET) पर खोजा गया था यह 1970 मे आया था। यह टेनेक्स Opreting System द्वारा फैला हुआ है और यह कंप्यूटर कंट्रोलर और पहचान करने के लिए किसी भी जुड़े मोडम का उपयोग कर सकता है 



Computer Virus के प्रकार 


वैसे तो Computer Virus बहुत प्रकार के होते हैं लेकिन हम आज आप को कुछ ऐसे वायरस के बारे में बताएंगे जो बहुत फेमस है।


1. Overwrite Virus – यह Virus बहुत खतरनाक वायरस होता हैं यह वायरस आपके कम्प्यूटर की Orignal File पर असर करता हैं और यह उसके Data को मिटा देता हैं।




2. Direct Action Virus – यह वायरस आपके डिवाइस के हार्ड ड्राइव रूट डायरेक्टरी में होता हैं और यह वायरस आपके file या फिर folder को delete कर देता हैं।




3. Directory Virus – यह virus भी बहुत खतरनाक होता है क्योंकि इस प्रकार का Virus आपकी किसी भी File की Location और Path को खुद से बदल देता हैं और उसको किसी दूसरे जगह पहुंचा देता है।




4. Macro Virus – यह एक अजीब सा वायरस हैं यह virus खुद से आपके Mouse और बटन की स्पीड को बदलता हैं कभी उसकी speed को बहुत fast kar देता है तो kvi एकदम स्लो कर देता है ।




5. File Infectors – यह Virus काफी खतरनाक वायरस हैं क्योंकि यह वायरस आपकी सीधा आपकी running file पर पढता हैं यह कभी कभी उसको नष्ट भी कर देता हैं जिससे की आपका सभी कार्य नष्ट हो जाता हैं। यह आप के important Data को डिलीट कर सकता है जिसको आप Recover भी नही कर कहते ।




6. Boot Virus – यह वायरस एक ऐसा वायरस हैं क्योंकि यह वायरस आपके डिवाइस के फ्लॉपी डिस्क और हार्ड ड्राइव पर असर करता हैं और यह Virus उनको चलने से रोक देता हैं जिससे आपा का disk खराब हो जाता है और आप का सारा डाटा हमेशा के लिए खत्म हो जाता है ।


कैसे पता करें कि हमारे कम्प्यूटर मे Virus है 


1. अगर आप के कंप्यूटर को मेमोरी जरूरत से ज्यादा जगह ले रही है तो हो सकता है की Virus हो या फिर ऑटोमेटिक फाइल्स डीलीट हो जा रही तो समझ जाए की आप के कंप्यूटर में वायरस आ गया है ।


2. वायरस होने का एक यह भी कारण हो सकता है की  अगर आप के कंप्यूटर में जगह जगह ads आने लगे तो समझ जाए की आप के कंप्यूटर में वायरस है।


3. हमे कम्प्यूटर का सॉफ्टवेयर यूज करेने के लिए उसको Open या फिर उसको Close करते हैं अगर आप के कम्प्यूटर में सॉफ्टवेयर अपने आप ही open हो जा रहा या फिर बंद हो जा रहा अपने आप ही तो virus हो सकता है 


4. जब आप का कम्प्यूटर पहले से बहुत slow काम करने लगे तो समझ जाइए की आप के कंप्यूटर में वायरस है । 




Computer Virus से कैसे बचना है


कम्प्यूटर वायरस से बचने के लिए काफी उपाय हैं बस थोरी सावधानियां बरतनी है और हम अपने कम्प्यूटर को वायरस मुक्त कर सकते हैं।


1. सबसे अच्छा कम्प्यूटर वायरस से बचने के लिए anti virus है हमे कोई अच्छा सा Anti virus Buy कर लेना होगा free वाला anti virus use ना करे वो आप के Computer के Virus को डिलीट नही कर पाएगा।

2. Anti virus को टाइम टू टाइम अपग्रेड करें रहे अगर आप anti virus को अपग्रेड नही करते हैं तो वो अच्छे से काम नही करेगा।

3. Virus से बचने के लिए कभी भी किसी Unknown Website पर न जाएं safe website का पता करने का सबसे अच्छा तरीका है की जब भी कोई आप को वेबसाइट भेजता है तो सबसे पहले यह देख ले की उसका url https है या नही अगर http बस रहेगा तो वो वेबसाइट safe नही है ।

4. बहुत लोग क्या करते हैं कोई भी हमे कोई Pendrive या मेमोरी देता है तो हम बिना कुछ सोचे उसको अपने कम्प्यूटर में लगा लेते हैं अगर उस pendrive या मेमोरी में वायरस हुआ तो Open करते ही आप के कम्प्यूटर में चला जायेगा इसी लिए हमे किसी दोसरे की मेमोरी या पेनड्राइव लगाने से बचना है अगर आप के कंप्यूटर में अच्छा सा Anti virus है तो फल Scan कर ले तभी ओपन करे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.