आज हम आपको Computer से जुड़े ऐसे ऐसे Facts बताएंगे जिन्हे आप पढ़ कर आपने Office और friends के सामने Smart बन सकते हैं।
आज कल Computer हर इंसान का हिस्सा बन चुका है Computer से हमे बहुत फायदे हैं घंटो का काम कुछ मिनट मे कर के हमे दे देता है क्यू ना ऐसा कुछ आप को पता हो जिससे आपा कंप्यूटर को और भी अच्छे तरीके से समझ सके। आज मै आप को ऐसा तरीका बताऊंगा जिसमे आप के Computer चलाने का अंदाज ही बदल जाएगा
Facts No. 1
क्या आप जानते हैं ? आमतौर पर एक इंसान 1 मिनट में 20 बार पलकें झपकाता है लेकिन कंप्यूटर के सामने बैठने पर केवल 7 बार झपकाता हैं।
Facts No. 2
क्या आप जानते हैं ? अगर आप कोई Assignment को EMAIL करना भूल गए हैं, अपने Computer में Date Setting में बदलाव करके इसे भेज दीजिए. वह उसी Date में चली जाएगी.
Facts No. 3
क्या आप जानते हैं ? YouTube पर वीडियो देखते समय आप Keyboard में
J दबा कर वीडियो को 10 सेकंड पीछे कर सकते हैं और
L से 10 सेकंड आगे कर सकते हैं.
Facts No. 4
क्या आप जानते हैं ? अगर आप कोई pdf फ़ाइल Download कर रहे है। अगर File के लास्ट में .exe है तो 99% वो कोई वायरस है। उसे तुरंत Delete कर दीजिए ।
Facts No. 5
क्या आप जानते हैं ? यदि आप Computer का Password भूल गए तो Computer Safe Mode में चालू करें (स्टार्ट करते वक्त F8 दबाएं), Admin यूज़र में Login करें और पासवर्ड चेंज कर लें.
Facts No. 6
क्या आप जानते हैं ? अगर आपने गलती से आपके Computer Browser में Current Tabs बंद कर दी है तो CTRL+Shift+T दबाकर उसे Re-open कर सकते है।
Facts No. 7
क्या आप जानते हैं ? अगर आपको अपने Computer की Screen को Normal से ज्यादा बड़ी या छोटी करनी है तो आप कीबोर्ड से Window (+) या Windows (-) प्रेस करके Screen छोटी-बड़ी कर सकते हैं।
Facts No. 8
क्या आप जानते हैं ? अगर आप अपने Social media account के Password में फोन नंबर या फिर किसी नाम से रखते हैं, तो हैकर को बस एक मिनट लगता है हैक करने में। लेकिन अगर आप एक स्ट्रॉन्ग 12 character से ज्यादा का Password रखते है तो हैकर उससे 10 साल में भी हैक नहीं कर सकता है।
Facts No. 9
क्या आप जानते हैं ? सन 1992 से पहले Computer में Virus नहीं आते थे क्योंकि सबसे पहला वायरस 1992 में पाया गया जिसका नाम था, Winwar 1.41
Facts No. 10
क्या आप जानते हैं ? कभी भी Online Banking Transactions करते समय Public Wi-Fi का यूज़ नहीं करना चाहिए, क्योंकि हैकर हैकिंग करने के लिए ऐसे लोगों को target जो Public Wi-Fi यूज़ करते है।