USB और PS2 Ports में क्या फर्क है ? Difference Between USB & PS2 Ports

दोस्तो पहले के Desktop Computer में PS2 Port देखने को मिलते थे लेकिन धीरे धीरे PS2 Port कम हो गया अब ज्यादा तर Computer में USB Port आने लगे USB Port में plug in करना काफी आसान है अब मार्केट मे USB Port के laptop Desktop आने लगे हैं । लेकिन आज भी कुछ Desktop Computer में आप को PS2 Port देखने को मिलेगा तो चलिए आज हम USB Port और PS2 Port के बारे मे जानते हैं ।


PS 2 Port क्या है ?


पहले हमे Desktop Computer में PS2 Port देखने को मिलता था लेकिन धीरे धीरे इसको खत्म कर दिया गया PS2 Port Round Shape में होता है इजिसके अन्दर 6 Pins होती है यह जो 6 Pins होते हैं उसे DIN Connector कहते हैं। मतलब PS/2 पोर्ट में 6 पिन का मिनी DIN Connectors होते हैं। DIN Connectors यह एक इलेक्ट्रिकल कनेक्टर होता है , जिसका Standardization जर्मन की Deutsches Institut für Normung आर्गेनाईजेशन द्वारा सन 1970 में किया गया था ।

PS2 का मतलब है Personal System 2 इसकी शुरुवात लगभग 1987 मे हुई थी IBM ने जब अपना Personal System 2 का एक Computer मार्केट में उतारा तो उसके बाद पहली बार PS2 के Mouse और Keyboard को कनेक्ट किया गया था ।


USB Port क्या है ?



USB का full form होता है Universal Serial Bus यह एक ऐसा पोर्ट है आजकल हर डिवाइस मे इसको use में लिया जा रहा अब जितने भी Computer laptop आ रहे सब में USB Port दिया जा रहा यह plug-and-play interface होता है और इसकी मद्दत से एक डिवाइस से दोसरी डिवाइस को बड़े ही आसानी से कनेक्ट किया जाता है

USB-connected devices एक बहुत ही बड़े range को cover करता है जैसे Mouse, Keyboard, Hard disk, Printer etc. USB cable की मददत से एक Computer से दोसर Computer में data को सासनी से भेजा जा सकता है हम अपने Phone को भी कनेक्ट कर सकते हैं कंप्यूटर से और Data को ले भी सकते हैं और भेज भी सकते हैं USB cable से बहुत तेज़ी से अपना data transfer कर कहते हैं।


यूएसबी के वर्शन USB Versions


1. USB 1.0


यह USB का पहला वर्जन था इसको 1996 में lunch किया गया था इसकी data transfer करने की speed 1.5Mpbs थी। उस समय के लिए यह Speed बहुत अच्छी थी पहले इंटरनेट का बहुत कम इस्तेमाल होता था और Data की size भी कम हुआ करती थी इस लिए उस Time यह Speed ज्यादा थी।


2. USB 1.1


USB का यह दूसरा वर्शन Lunch किया गया इसमे 1.1Mbps की Speed पाई गई इसकी Data Transfer करने की Speed 12 Mbps थी जैसे जैसे Data की Size बड़ी होती गई नई Technology का इस्तेमाल कर के USB 1.1 को बनाया गया इसको 1998 मे lunch किया गया था इसको USB 1.0 से बेहतर मानी गई थी।

3. USB 2.0


इस वर्शन को वर्ष 2000 में Lunch किया गया था इसकी Speed 480 Mbps थी 2.0 अब तक के सबसे पापुलर USB मानी जाती है अभी भी 2.0 मार्केट में आती है और सबसे ज्यादा बिकने वाली USB है इसकी स्पीड बहुत तेज होने के कारण इसको High Speed USB भी कहते हैं।


4. USB 3.0 


2008 में Lunch कर दिया गया था इसको 8 साल बाद Lunch किया गया इसको Advance Tecnology के साथ बनाया गया था जिसकी Speed 5 Gbps तक की Speed से Data Transfer कर सकता था ।


5. USB 3.1



इसको 2013 में Lunch किया गया था इसकी Speed 10 Gbps थी यह इसके साथ USB Type C को भी Lunch किया गया था इसको Superspeed Plus नाम दिया गया था

6. USB 3.2 



इसको 2017 में Lunch किया गया था इसकी Speed 20 Gbps थी यानी 3.1 से दोगुना यह काफी Fast Data को ट्रांसफर कर देता था Desktop Computer और लैपटॉप में एक Port 3.2 का भी देने लगे यह काफी प्रसिद्ध हुआ।


7. USB 4.0 



इसको 2019 में USB 4.0 Lunch किया गया यह अभी तक की सबसे Fast Data Transfer करने वाली USB Port है इसकी Speed 40 Gbps है पिछले USB 3.2 से दोगुना Speed है इसे Thunderbolt नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इसमें Thunderbolt का Support दिया गया है ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.