हमने पिछले पोस्ट में सीखा था कि पेनड्राइव को कैसे Bootable करते हैं Rufus की मददत से आज हम बिना किसी Software के Pendrive को Bootable करेंगे CMD की मददात से तो चलिए शुरू करते हैं।
- सबसे पहले अपने Computer में Command Prompt को administrator mode में Open कर लें ।
- कमांड प्रांप्ट विंडो में टाइप करे डिस्कपार्ट Diskpert : कमांड प्रांप्ट विंडो में टाइप करना है Diskpart। जब आप Diskpart टाइप करेंगे तो Command Prompt आप को आप के Diskpart सेक्शन पे ले जायेगा।
- अब टाइप करे लिस्ट डिस्क और प्रेस करे एंटर : अब इस के बाद टाइप करे list Disk और प्रेस करे एंटर इसके बाद ये कमांड आप को आपके कंप्यूटर में जितनी भी ड्राइव है आप को Show होने लगेंगी। अब आपको दो ड्राइव शो करेगा एक हार्ड डिस्क जो आप के System की होगी उसका साइज कुछ भी हो सकता है और दूसरा ड्राइव पेनड्राइव की होगी।
- अब आप डिस्क सेलेक्ट करे : लिस्ट डिस्क कमांड चलने के बाद आप को डिस्क डिस्प्ले होंगी अब आप को डिस्क सेलेक्ट करना है अब आप टाइप करे Select Disk 1 आप को स्क्रीन पे सेलेक्ट डिस्क का Massage डिस्प्ले हो जायेगा।
Note ध्यान दे : Select Disk कमांड चलने से पहले आप को कंफर्म करना होगा की आप के पेनड्राइव का साइज क्या है। मेने यहाँ पर आप को दिखाया है की मेरी पेनड्राइव का साइज 14 GB है। और वो डिस्क १ में शो कर रही थी। इस लिए मेने Select Disk 1 Command लिखी थी कही गलती से भी आप डिस्क 0 सेलेक्ट नहीं कर लेने जो आप की Hard Disk है। नहीं तो आप के सिस्टम की विंडो Delete हो जाएगी।
5. अब डिस्क Clean करे : अब आप क्लीन कमांड टाइप करे इससे आप की पेनड्राइव पूरी तरह क्लीन हो जाएगी।
6. अब पार्टीशन क्रिएट करे : डिस्क क्लीन होने के बाद आप को पार्टीशन क्रिएट करना होगा जिस के लिए आप को Create Pertition Primary कमांड टाइप करनी होगी।
7. अब पार्टीशन सेलेक्ट करे : जब आप पार्टीशन क्रिएट करेंगे तो आप को आपकी पैनड्राइव दोबारा सेलेक्ट करनी होगी मेरी पेनड्राइव डिस्क 1 में है इस लिए मेने Select partition 1 कमांड का Use किया। आप के सिस्टम में पेनड्राइव जिस ड्राइव में शो करेगी आप को वही पार्टीशन लेना होगा।
8. अब ड्राइव को एक्टिव करे : पार्टीशन सेलेक्ट होने के बाद आप को ड्राइव को Active करना होगा जिसके लिए आप को Active कमांड टाइप करना होगा।
9. अब ड्राइव को फॉर्मेट करे : अब आपको पेनड्राइव को फॉर्मेट करना होगा जिस के लिए आप को कमांड लिकना है। format fs =ntfs इस के बाद आपकी पेनड्राइव फॉर्मेट होना सुरु हो जाएगी। कुछ समय इंतजार करने के बाद आप की पेनड्राइव फॉर्मेट हो जाएगी जब तक आप को 100 percent completed का massage डिस्प्ले ना हो जाये तब तक आप को कमांड को चलने देना है।
10. अब टाइप करे एग्जिट : सरे प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद आप को टाइप करना है Exit इस कमांड से आप की command prompt विंडो बंद हो जाएगी। अब आप की पेनड्राइव बूटेबल बन चुकी है।

