Pen Drive को Bootable कैसे बनाये ?

क्या आप जानते है Pendrive Ko Bootable कैसे बनाए ? एक समय था जब हम अपने system मेंन Windows को install करने के लिए CD या DVD का इस्तमाल करते थे। लेकिन ज़माना बदल रहा है अब हम CD या DVD के जगह में PEN DRIVE का इस्तमाल करते हैं। और जिसमे हमारे Computer में Windows इंस्टाल होने में काफी समय लगता था जबकि पेनड्राइव से Windows इंस्टाल करने में बहोट काम समय लगता है अब आपके मन में ये सवाल जरुर आ रहा होगा की ऐसे करने के लिए पेन ड्राइव को बूटेबल कैसे बनाये ?



कई लोगों को ये काम बहुत ही कठिन लगता है इसलिए वो किसी computer दुकान या कोई Computer technicians के पास जाते है। वो की उनसे करीब Rs.200 से Rs.300 का charge करता है System Format का Windows को install करने के लिए। वहीँ अगर में कहूँ की अब आपको कोई भी पैसों का भुक्तान नहीं करना पड़ेगा और आप खुद ही ये काम आसानी से कर सकते हैं।

पेनड्राइव बूटेबल ( Pendrive Bootable ) बनाने के लिए आवश्यक चीजे

  •  पेनड्राइव को बूटेबल ( Pendrive Bootable ) बनाने के लिए आप के पास एक कंप्यूटर (डेस्कटॉप या लैपटॉप) होना बहुत ही आवश्यक है।
  • आप के पास कम से कम 8 GB का Pendrive होना आवश्यक है। क्यों की विंडोज का सेटअप 4 GB का होता है।
  • जो विंडो आप को डालनी है। उस का सेटअप आप के पास होना बहुत ही जरुरी है। जिस को आप बूटेबल पेनड्राइव (Bootable Pendrive ) में सेटअप को कोप्पी (Coppy) कर सके।

पेन ड्राइव को बूटेबल बनाने के 2 तरीके होते है।

  1. Third Party Tools ( Software’s )
  2. B. CMD ( Command Prompt )

1. Third Party Tools ( Software’s ) से पेनड्राइव बूटेबल कैसे बनाये

आप को ऑनलाइन बहुत से Software मिल जायेगे जिस को Download करने के बाद आप अपने System में इंसटाल कर के आप पेनड्राइव को बूटेबल बनान सकते है। उनमे से एक टूल जिसका नाम Rufus है जो की बिलकुल फ्री है।


1. इंसटाल App को Open करिये और जब App Open हो जायेगा तब इस में First Option Device दिखाई देगा जो की Blank होगा।


2. अब आप के पास जो पेनड्राइव है। 8 GB से काम नहीं होनी चाहिए। System से कनेक्ट करे जब आप पेनड्राइव Connect करेंगे तो Software में Automatic Device में पेनड्राइव Show करने लगेगी।


3. Boot Selection Option पर Click करे अब आप को जो विंडो डालनी है। उस की IOS फाइल System से सेलेक्ट करे।


4. Partition scheme में 2 ऑप्शन मिलेंगे जिस में GPT और MBR आप को MBR Option सेलेक्ट करना है। यदि आप ने GPT ऑप्शन सेलेक्ट किया तो आप के सिस्टम में जो भी Partition वो सारे ख़तम हो जेएंगे और सिर्फ एक ड्राइव ही बनेगा।


5. सारे Option सेलेक्ट करने के बाद जब आप Start पर क्लिक करेंगे तो सॉफ्टवेयर आप को बतायेगा को आप के पेनड्राइव का डाटा ख़तम हो जायेगा। आप अपनी पेनड्राइव का डाटा किसी और ड्राइव में Save कर ले और यदि पेनड्राइव Blank है तो Ok पर Click कर दे। 5 से 10 Minutes में आप की पेनड्राइव बूटेबल बन जाएगी। अब आप अपने सिस्टम में विंडो इंसटाल कर सकते है।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.