बहुत से लोग typing सीखना चाहते हैं लेकिन जब सीखने बाठते हैं मन नही लगता है जिससे वो सिख नही पाते हैं तो आज मैं उसी का समाधान लेकर आया हूं आज हम Game खेल कर अपनी typing speed को बढ़ाएंगे।
https://zty.pe यह एक ऐसी वेबसाइट है जिसमे game खेल कर अपनी typing speed को बढ़ा सकते हैं
सबसे पहले आपने Computer में Chrome को Open करें फिर टाइप करे https://zty.pe जैसे website Open होगी आप के सामने 4 ऑप्शन दिखेंगे।
1. New Game जिसपर click कर के आप game खेल सकते हैं और typing speed ko improve कर कहते हैं । जेसे आप game को Play करेंगे तो आप के सामने Words आना शुरू हो जाएगा आप को जल्दी से type कर के word को उसको ब्लास्ट करना होगा ।
2. Settings इसमें आप game की म्यूजिक और Song को कम ज्यादा कर सकते हैं और Keyboard का layout को अपने इच्छा अनुसार सेट कर सकते हैं।
3. Download App इसमें आप zty का आप अपने Phone में डाउनलोड कर सकते हैं।
4. Load your own text इसमें आप text को अपने इच्छा अनुसार सेट कर सकते हैं जो आप game खेलते टाइम देखना चाहते हैं ।

