क्यू ना कुछ ऐसा हो जाए की हम एक Click मे अपने वो सभी Software install कर सके जिसकी हमे जरूरत है तो हम आज यही आप को बताएंगे कि कैसे Installer Packege बनाते हैं।
Installer Packege बनाने के लिए हम एक software का उसे करेंगे जिसकी मददत से एक छोटा सा Setup File बना लेंगे जिसके अंदर हमरे वो सभी software रहेंगे जिसको हम एक click कर के सारे Install कर पाएंगे।
Step 1- सबसे पहले हमे एक Software की जरूरत पड़ेगी जिसको नीचे दिए गए Link से download कर सकते हैं Download होने के बाद अपने Computer मे Install कर ले।
Step 2- Install होने के बाद उसको Open करे Open होने के बाद आप को 3 Option दिखेगा उसमे से Custom Installer पर click करें ।
Step 3- उसके बाद Left Side मे Actions on Install उसपर click करना होगा ।
Step 4- उसके बाद Add का बटन दिखेगा उसपर Click करने के बाद Install Application पर click करना होगा ।
Step 5- Install Application पर click करने के बाद Installation File के Right Side छोटे से Box पर click करे उसके बाद आप के सामने 2 Option दिखेंगे उसमे से Import file to the package पर click करे।
Step 6- उसके बाद आप एक एक कर के वो सभी Software Add कर के ok कर दें जिसको आप एक क्लिक पर Install करना चाहते हैं ।
Note - एक Software add होने के बाद आप को Installation File के Right Side छोटे से Box पर क्लिक करने के बाद Salect External file पर click कर के बाकी के सारे साफ्टवेयर Add करने हैं। Import file to the package बस पहला साफ्टवेयर add करने के लिए होता है नीचे फोटो मे देख सकते हैं।
Step 7- सारे साफ्टवेयर add होने के बाद ok कर दे फिर left side मे New Package का Option दिखेगा उसपर Click कर के Software name, Discription और Icon अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं सब Fill करने के बाद Build Package पर click करना होगा।Step 8- जैसे build package पर click करेंगे एक window Open होगा उसने exe package पर क्लिक कर के build par click कर देना है।
Step 10- Continue Evaluation पर click करने के बाद प्रोसेस शुरू हो जाएगा थोड़ा wait कर लेना है प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद फिर से exe package पर क्लिक कर के इस बार open output folder पर क्लिक करना है
Step 11- जैसे ही Open Output folder पर क्लिक करेंगे आप के सामने Installer Packege दिख जाएगा उसको Copy या Cut कर के अपने इच्छा अनुसार आपने लोकेशन पर रख ले।
Installer Packege बन जाने के बाद जीतने भी विंडो खुले हुए हैं सब को बंद कर ले उसके बाद आप अपना पैकेज एक क्लिक मे install कर पाएंगे।









