VR (VIRTUAL REALITY) क्या है?
हम आपको इस पोस्ट में Virtual Reality Kya Hai इस के बारे में जानकारी देंगे। Virtual Reality एक ऐसी तकनीक होती है जिसमे हम ऐसा महसूस करते है जैसे हम उसी दुनिया में हो। शायद आप लोगों ने वर्चुअल रियलिटी के बारे में नही सुना होगा। VR का मतलब यह होता है कि, वह चीज जो हकीक़त में नही है पर देखने वाले को उसके होने का अहसास होता है।
दोस्तों आप सोंच रहे होंगे कि, आखिर ऐसा कैसे हो सकता है? कैसे हम उन चीजों को देख सकते है जो है ही नही, लेकिन दोस्तों यह एक Technology है जिसमे आप बिलकुल Real यानि हकीकत जैसा महसूस करते है।
अगर आप VR लेने की सोच रहे हैं तो आप सबसे पहले इसका मतलब समझिये और यह कैसे काम करता है और कितने का मिलता है और यह कितने प्रकार का होता है।
वीआर बॉक्स क्या होता है: Plastic और Board का Frame – इस frame में एक बेल्ट होती जिसकी help से आप अपने सिर और आंखों पर पहन लेते है और फिर आपको frame के बहार कुछ नजर नही आता.
Lenses – इसमें special Lenses लगे होते है जो आपको 3D video का सही view में दिखाता है और आपकी video के साइज़ को बहुत बड़ा कर देता है.
Motions Sensor – Gaming में use होने बाले Advanced VR Headset में हाथ में पहनने बाले Motions Sensor आते है जिससे आप अपने game को control करते हो.
कहाँ से खरीदे और कितनी कीमत है इसकी-
वैसे आप वीआर को किसी मोबाइल सॉप से खरीद सकते हैं अगर आपको वीआर किसी सॉप पर नहीं मिल रहा है तो आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं कुछ साइट हैं- AMAZON, FLIPKART और भी ई-कामर्स साइटें हैं जिससे की आप वीआर हेडसेट खरीद सकते हैं। यह मार्केट में और ई-कामर्स साइटों पर 150 से लेकर 12000 रूपये तक मिलते हैं। जैसी जिसकी कीमत होगी वैसी आपको क्वालिटी मिलेगी।


