Mobile Phone Root करने के फायदे और नुकसान

वैसे तो Phone को Root करने के कई तरीके हैं। लेकिन मैं आपको सबसे सरल और सबसे आसान तरीका बताऊँगा, जिसमें आपको लैपटॉप की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। साथ ही आप एक Click में अपने फोन को Root (One Click Root) कर पाऐंगे। बस इसके लिए आपको एक App की जरूरत पड़ेगी, जिसका नाम Kingroot है। यह App आपको Google Play Store पर नहीं मिलेगी। क्योंकि गूगल इस तरह की ऐप्स को Support नहीं करता। इसीलिए आपको इसकी Apk File डाउनलोड करके Manually Install करना पड़ेगा।




Android Phone को Root कैसे करें

और इसके लिए आपको Kingroot की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। और वहाँ से Kingroot App का Latest Version डाउनलोड करके अपने फोन में इंस्टॉल करना है। अगर आप यह Cheak करना चाहते हैं कि आपका फोन Root किया हुआ है या नहीं तो आप Root Cheaker App की मदद ले सकते हैं। यह ऐप आपको Google Play Store पर आसानी से मिल जाएगी। और इसका काम सिर्फ यह बताना है कि कोई | डिवाइस रूट किया हुआ है या नहीं? तो इस ऐप को भी इंस्टॉल कर लीजिए। ताकि रूट करने के बाद आप चैक कर सकें कि आपका Phone Root हुआ या नहीं।


Important Settings

अब अपने फोन की Settings में जाइए और Developer Options पर टैप कीजिए। यहाँ आपको USB Debugging का ऑप्शन मिलेगा, इसे On कर दीजिए। उसके बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल कीजिए। और OEM Unlocking के ऑप्शन को भी On कर दीजिए। उसके बाद थोड़ा और नीचे जाइए। और Select mock location app पर टैप करके Ringroot ऐप को सलेक्ट कर दीजिए। बस! अब आप Developer Options से बाहर आ सकते हैं।


Android Phone को Root कैसे करें

और इसके लिए आपको Kingroot की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। और वहाँ से Kingroot App का Latest Version डाउनलोड करके अपने फोन में इंस्टॉल करना है। अगर आप यह Cheak करना चाहते हैं कि आपका फोन Root किया हुआ है या नहीं तो आप Root Cheaker App की मदद ले सकते हैं। यह ऐप आपको Google Play Store पर आसानी से मिल जाएगी। और इसका काम सिर्फ यह बताना है कि कोई | डिवाइस रूट किया हुआ है या नहीं? तो इस ऐप को भी इंस्टॉल कर लीजिए। ताकि रूट करने के बाद आप चैक कर सकें कि आपका Phone Root हुआ या नहीं।


Important Settings

एक सैटिंग अभी भी बाकी है। इसके लिए आपको फोन की Settings में जाना है और Accessibility पर टैप करना है। यहाँ आपको Kingroot का ऑप्शन मिलेगा, उसे On कीजिए और Settings से बाहर आ जाइए। लो जी! अब आपकी Settings कंपलीट है। और आप अपने फोन को Root करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।


लेकिन Rooting शुरू करने से पहले चैक कर लीजिए कि कहीं फोन की Battery. डिस्चार्ज तो नहीं है। अगर बैटरी डिस्चार्ज है तो पहले उसे चार्ज कर लें। इसके अलावा अगर फोन WiFi से कनेक्टेड है, तो उसे Disconnect करके WiFi को बन्द कर दें। और Running Apps को Colse कर दें। अगर आपने ये सारे काम कर लिए हैं तो आप Rooting Process शुरू कर सकते हैं। हैं ।


Start Phone Rooting

पहले Kingroot App को ओपन कीजिए और TRY IT के बटन पर टैप कर दीजिए। जैसे ही आप टैप करेंगे, Kingroot App आपके फोन को Identify करेगी। और उसके बाद पूरे सिस्टम को Scan करेगी। स्कैनिंग कंपलीट होते ही आपको Top Left Corner में मौजूद Menu Icon पर टैप करना है। यहाँ आपको Not Root लिखा हुआ दिखाई देगा। और उसके नीचे एक TRY ROOT का बटन मिलेगा। आपको इसी बटन पर टैप करना है। बस ! अब आपका Phone Root होना शुरू हो जाएगा।


Mobile root करने के नुकसान


इसके फायदे के साथ आपको ये भी पता चल गया होगा कि Android Root क्या है लेकिन अब आपको इससे होने वाले नुकसान भी जान लेना चाहिए. ज्यादातर नुकसान मोबाइल को ज्यादा समय तक रूट करने से होते है यदि आप रूट से रिलेटेड काम हो जाने के बाद अपने मोबाइल को Unroot कर देते है. अपने मोबाइल को किसी भी नुकसान से बचा सकते है. ऐसा नहीं है कि सभी मोबाइल में नुकसान होते है लगभग 100 में से 10 मोबाइल में नुकसान होते वो भी मोबाइल को ज्यादा समय तक रूट करने होते है. तो मोबाइल से क्या क्या नुकसान हो सकते है -


  • अगर आपका मोबाइल वारंटी पीरियड में है तो आपके मोबाइल की वारंटी ख़त्म हो सकती है.


  • जब कम्पनी आपको मोबाइल देती है तो उसमे कई सिक्यूरिटी फीचर होते है जो मोबाइल रूट करने से ख़त्म हो सकते है.


  • Rooted मोबाइल को हैक करने में हैकर को आसानी हो जाती है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.