हम Internet पर अनगिनत Websites को Open करते है या Google में Search करके हमारे काम की Web site को देखते है और अपना काम करते है. लेकिन शायद आपको नहीं पता होगा की जो Website हम इस्तेमाल करते है या Google search से हमारे सामने आती है वो पुरे Internet की सिर्फ 5% बाकि की 95% website's ऐसी है जिन्हें हम Normal browser से open नहीं कर सकते या Internet पर Search करके भी नहीं देख सकते है
इन्टरनेट को 3 हिस्सों में बाटा गया है
1. Surface Web
2. Deep Web
3. Dark Web
1. Surface Web वो है जिसे हम सर्च इंजन की मदद से सर्च करके पास सकते है और ये पुरे Internet का 5% है और पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा Surface Web ही इस्तेमाल होता है। इसको इस्तेमाल करने के लिए हमें कोई Special Permission की जरुरत नहीं होती है आप Internet से जो कुछ नहीं पढते हैं, देख रहे हैं, लिख रहे हैं यह सब Surface Web है। Surface Web में हम किसी भी website को एक लिमिट में रहकर देख सकते हैं। जितना हमें उस website का मालिक दिखाना चाहता है। Website के एडमिन एरिया को ओपन नही कर सकते हैं और ना ही कोई प्राइवेट जानकारी देख सकते हैं जब तक कि एडमिन नहीं चाहे ।
जैसे हम कुछ चीजे Internet पर Search करते हैं लेकिन Google उस शब्द को दिखाने नही पाता है और वहां पर Blank page आ जाता है। अगर कुछ ऐसा होता है तो इसका मतलब यह है कि उससे संबंधित Internet पर कोई जानकारी नहीं है। या हो सकता है वह Content Google ने जानबूझकर छुपाया हो। क्योंकि गूगल कानून के दायरे में रहकर काम करता है जिससे किसी देश या किसी समुदाय को हानि ना पहुंचा। Google से रिक्वेस्ट करके किसी भी चीज को हटाया जा सकता है। कई बार गूगल में ऐसा भी किया है कि कोई आपत्तिजनक चीजों को Google से हटा दिया गया है ताकि Surface Web काफी अच्छा रहे।
2. Deep Web ऐसा Internet है जिसे हम search करके नहीं पा सकते। क्योंकि ये No Index वेबसाइट होती है लेकिन इसका इस्तेमाल हम कर सकते है। जितनी भी Cloud Storage की वेबसाइट होती है वो Deep Web में आती है। जिसे हम सिर्फ तभी एक्सेस कर सकते है जब हमारे पास उसके लिए Fix URL है और उसे लिए उसका पासवर्ड हो। इस तरह की वेबसाइट पर गोपनीय जानकारी सेव की जाती है, या सरकारी डाटा एक जगह से दूसरी जगह पर भेजा जाता है या फिर इस पर डाटाबेस बनाकर रखा जाता है या Email listing की जाती है और Government publication भी इसी प्रकार की साइट पर होती है। इन वैबसाइट को वही लोग एक्सेस कर सकते हैं जिनके पास इसकी परमिशन है जब तक आप के पास website सही URL और Password नही होता हैं तब तक आप इसे नहीं देख पाएंगे।
3. Dark Web इन्टरनेट का वो हिस्सा है जंहा सारे गैर कनूनी काम होते है। Dark Web को इस्तेमाल करने के लिए आपको Special Internet browser की जरूरत पड़ती है जिसे TOR BROWSER कहते है। इसको आप सिर्फ Educational Purpose तक ही सीमित रखे। इसके इस्तेमाल से आप अपने IP एड्रेस को छुपा सकते हैं जिससे कि इंटरनेट पर आपकी पहचान गुप्त रहेगी। डार्क वेब में Access करने के लिए आपको अपनी पहचान छुपाने जरूरी होती है क्योंकि यह काम llegal है और हम आपको इसको करने की सलाह नहीं देते हैं यह सिर्फ जानकारी के लिए है। Dark Web की कोई अथॉरिटी नहीं है। यहां सब अपने मालिक होते हैं। इसीलिए काली दुनिया भी कहा जाता है।
