कई कट्टर कंप्यूटर यूजर्स को लग सकता हैं की, उन्हे अब नई ट्रिक सीखने की जरूरत नहीं हैं, लेकिन कंप्यूटर में हमेशा सीखने के लिए नई चीजें होती हैं जो आपके स्कील को बेहतर बनाने में मदद करती हैं।
कई कट्टर कंप्यूटर यूजर्स को लग सकता हैं की, उन्हे अब नई ट्रिक सीखने की जरूरत नहीं हैं, लेकिन कंप्यूटर में हमेशा सीखने के लिए नई चीजें होती हैं जो आपके स्कील को बेहतर बनाने में मदद करती हैं।इस टूल से अपने पीसी के प्रॉब्लम को रिकॉर्ड कर आप इस इनफॉर्मेशन को टेक्नीकल पर्सन को भेज सकते हैं, जो आपको इसे सॉल्व करने के लिए आपकी मदद कर सकता हैं। इससे उनके लिए इस प्रॉब्लम का हल खोजने में आसानी हो जाएगी।
बड़ी फ़ाइलें ढूंढें/डिलिट करें
Find/Delete Large Files
बड़ी फाइलें आपके पीसी के मूल्यवान स्पेस की ज्यादा खपत करती हैं। यदी आप यह जानना चाहते हैं की आपके पीसी पर कौनसी फाइलों की साइज बड़ी हैं तो आपको थर्ड पार्टी टूल WinDirStat (Windows Directory Statistics) का इस्तेमाल करना होगा, जो आपको बताएगा की पीसी पर कौनसे फाइल्स और फोल्डर्स ज्यादा स्पेस ले रहें हैं। इसके बाद यदी वे काम के नहीं हैं, तो आप इन्हे डिलीट कर अपने पीसी की स्टोरेज कैपेसिटी को बढा सकते हैं।
Remove Unnecessary Startup Programs
स्टार्टअप प्रोग्राम पीसी के स्टार्ट होने के साथ ही ऑटोमेटिक स्टार्ट हो जाते हैं। इनमें कुछ प्रोग्राम जरूरी होते हैं और कुछ नहीं होते।
यदि आपका पीसी स्लो बूट हो रहा हैं, तो इसकी वजह शायद स्टार्टअप में कई सारे प्रोग्राम्स हो सकती हैं। जो प्रोग्राम्स जरूरी नहीं हैं, उन्हे स्टार्टअप से निकाल कर आप अपने पीसी के बूट टाइम को बढा सकते हैं।
- Windows key + R किज प्रेस कर Run कमांड ओपन करें।
- इसमें “msconfig” टाइप करें और एंटर करें।
- अब एक विंडो ओपन होगी, जिसमें Startup टैब पर क्लिक करें।
- विंडोज 10 में Task Manager में जाएं।
- यहां पर आप जिस प्रोग्राम की आवश्यकता नहीं हैं उसे राइट क्लिक कर डिसेबल कर सकते हैं।
डिसेबल करने से पहले यह सुनिश्चित करें की आप कोई सिस्टम प्रोग्राम या एंटीवायरस को डिसेबल तो नहीं कर रहें हैं।
Copy A File Path To The Clipboard:
कई बार आपको किसी फ़ाइल का पाथ कॉपी करना पड़ता हैं। जैसे की आपको अपने फोटो को फेसबुक पर अपलोड करना होता हैं या किसी डॉक्युमेंट को ईमेल में अटैच करना होता हैं। ऐसे समय आपको अपने फाइल के लोकेशन तक ब्राउज़ करना पड़ता हैं।
यदि अटैच के लिए ब्राउज़ करते समय आप इस फ़ाइल के पाथ को कॉपी कर पेस्ट कर देंगे तो आपका उस फ़ाइल को ब्राउज़ करने का काफी समय बच सकता हैं।
विंडोज एक्सप्लोरर में अपने फोटो या डॉक्यूमेंट को ओपन करें।
Shift कि को प्रेस करते हुए फ़ोटो या डॉक्यूमेंट पर राइट-क्लिक करें।
Context मेनू में Copy as path ऑप्शन पर क्लिक करें। यह इस फ़ाइल के लोकेशन को क्लिपबोर्ड पर कॉपी करता हैं।
अब, अपने ब्राउज़र में, फेसबुक या ईमेल कहीं भी अपलोड टूल में ब्राउज़ पर क्लिक करें।



